अगर सूरज 24 घंटे के लिए गायब हो जाए तो क्या होगा?

तुरंत अंधेरा

----------------------------------------

सूरज के गायब होते ही पूरी धरती पर घना अंधेरा छा जाएगा, जैसे अचानक रात हो गई हो।

----------------------------------------

Dainik Diary

तापमान गिरेगा

----------------------------------------

सूरज की गर्मी न मिलने से धरती का तापमान तेजी से गिरने लगेगा।

----------------------------------------

Dainik Diary

जानवरों की गड़बड़ी

----------------------------------------

पक्षियों और जानवरों की बायोलॉजिकल क्लॉक बिगड़ जाएगी, वे भ्रमित हो जाएंगे।

----------------------------------------

Dainik Diary

प्लांट्स पर असर

----------------------------------------

बिना सूरज की रोशनी के पौधे फोटोसिंथेसिस नहीं कर पाएंगे और ऑक्सीजन का स्तर घटने लगेगा।

----------------------------------------

Dainik Diary

सैटेलाइट सिस्टम बिगड़ेंगे

----------------------------------------

सूरज की रोशनी न मिलने से GPS, मौसम उपग्रह और सोलर पावर ग्रिड्स प्रभावित होंगे।

----------------------------------------

Dainik Diary