भारत का सबसे लंबा हाईवे – NH 44 की 5 रोचक बातें जो हर यात्री को जाननी चाहिए

NH 44 – सबसे लंबा नेशनल हाईवे

----------------------------------------

भारत का नेशनल हाईवे 44 कुल 3,745 किलोमीटर लंबा है और यह देश का सबसे लंबा हाईवे है।

----------------------------------------

Dainik Diary

श्रीनगर से कन्याकुमारी तक

----------------------------------------

NH 44 उत्तर में श्रीनगर से शुरू होकर दक्षिण के आखिरी छोर कन्याकुमारी तक पहुंचता है।

----------------------------------------

Dainik Diary

11 राज्यों से होकर गुजरता है

----------------------------------------

यह हाईवे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर गुजरता है।

----------------------------------------

Dainik Diary

सड़क यात्रा के शौकीनों के लिए स्वर्ग

----------------------------------------

NH 44 पर आप भारत के भिन्न-भिन्न संस्कृति, भाषा और खानपान का अनुभव कर सकते हैं – एक रोड ट्रिप में पूरा भारत!

----------------------------------------

Dainik Diary

गोल्डन क्वाड्रिलेटरल का हिस्सा

----------------------------------------

NH 44 भारत के गोल्डन क्वाड्रिलेटरल प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है जो देश की आर्थिक रफ्तार को तेज करता है।

----------------------------------------

Dainik Diary

करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने खेल भावना से जीता दिल इंग्लैंड के दर्शकों ने खड़े होकर की तारीफ

----------------------------------------