प्लास्टिक इस्तेमाल करने के 5 बड़े नुकसान – अब भी नहीं सुधरे तो देर हो जाएगी

पर्यावरण को सबसे बड़ा खतरा

----------------------------------------

प्लास्टिक न तो मिट्टी में घुलता है और न ही नष्ट होता है, जिससे यह धरती को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचाता है।

----------------------------------------

Dainik Diary

समुद्री जीवन के लिए जानलेवा

----------------------------------------

हर साल लाखों समुद्री जीव प्लास्टिक निगलने या उसमें फंसने से मर जाते हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर

----------------------------------------

प्लास्टिक में मौजूद केमिकल्स भोजन या पानी के ज़रिए शरीर में पहुंचकर कैंसर और हार्मोनल समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

जल निकासी व्यवस्था में रुकावट

----------------------------------------

नालियों में फंसे प्लास्टिक से जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे बीमारियां भी फैलती हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

रिसायक्लिंग की सीमितता

----------------------------------------

हर प्लास्टिक रिसायक्ल नहीं होता और जो होता है वो भी बार-बार रिसायक्ल नहीं किया जा सकता।

----------------------------------------

Dainik Diary

करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने खेल भावना से जीता दिल इंग्लैंड के दर्शकों ने खड़े होकर की तारीफ

----------------------------------------