4 Unhealthy Snacks जो आपकी सेहत को चुपचाप बर्बाद कर रहे हैं
पैकेज्ड चिप्स
हर पैक में मौजूद हाई सैचुरेटेड फैट, नमक और केमिकल आपकी आर्टरीज को धीरे-धीरे ब्लॉक कर रहे हैं।
फ्रोजन समोसे और पैटीज़
ये स्टोर-बेस्ड स्नैक्स प्रिज़र्वेटिव्स और हाई-कैलोरी से भरे होते हैं। ना न्यूट्रिशन, ना सेहत।
सोडा और एनर्जी ड्रिंक
एक कैन में 10-12 चम्मच चीनी और केमिकल्स — मोटापा, डायबिटीज और फैटी लिवर की जड़।
फ्लेवर वाले इंस्टैंट नूडल्स
इनमें मौजूद MSG, वाइट फ्लोर और नमक की मात्रा लंबे समय में शरीर को थका और बीमार बना देती है।
Learn more