Entertainment
शाहरुख खान बने अरबपति जानें जूही चावला ऋतिक रोशन करण जौहर और अमिताभ बच्चन की कितनी है दौलत
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शाहरुख खान पहली बार अरबपति क्लब में शामिल उनकी संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये पहुंची
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। 33 साल के फिल्मी करियर के बाद वे अब न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे अमीर कलाकारों में शुमार हो गए हैं।
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शाहरुख खान पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख की कुल संपत्ति अब 1.4 अरब डॉलर (लगभग 12,490 करोड़ रुपये) हो चुकी है।
और भी पढ़ें : Bigg Boss 19 में फरहाना भट्ट का अश्नूर कौर पर तंज बोली मैं तो छिपकली से डरती हूं
शाहरुख ने पीछे छोड़े इंटरनेशनल स्टार्स
हुरुन की लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख अब हॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े नामों से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं।
- टेलर स्विफ्ट – 1.3 अरब डॉलर
- अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर – 1.2 अरब डॉलर
- जेरी सीनफेल्ड – 1.2 अरब डॉलर
- सेलेना गोमेज – 720 मिलियन डॉलर
इन सभी सितारों को पछाड़कर शाहरुख खान अब वैश्विक स्तर पर भी एक अलग मुकाम पर पहुंच गए हैं।
जूही चावला दूसरे स्थान पर
भारत की सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख के बाद दूसरे नंबर पर उनकी बिज़नेस पार्टनर जूही चावला और उनका परिवार हैं। उनकी संपत्ति लगभग 7,790 करोड़ रुपये आंकी गई है।
टॉप 5 भारतीय सेलेब्रिटीज़ की संपत्ति
- शाहरुख खान – 12,490 करोड़ रुपये
- जूही चावला और परिवार – 7,790 करोड़ रुपये
- ऋतिक रोशन – 2,160 करोड़ रुपये
- करण जौहर – 1,880 करोड़ रुपये
- अमिताभ बच्चन – 1,630 करोड़ रुपये
कैसे बढ़ी शाहरुख की संपत्ति?
शाहरुख खान की कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों से आता है, लेकिन उनकी संपत्ति में उछाल उनकी समझदार निवेश रणनीतियों की वजह से हुआ है।
- उनकी प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment और वीएफएक्स स्टूडियो लगातार मुनाफे में हैं।
- उन्होंने दुनिया भर में कई क्रिकेट टीमों में निवेश किया है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स भी शामिल है।
- मिडिल ईस्ट में उनकी रियल एस्टेट संपत्तियां भी उनकी कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा हैं।
पिछले साल यानी 2024 में शाहरुख की नेट वर्थ 870 मिलियन डॉलर थी। महज एक साल में यह बढ़कर 1.4 अरब डॉलर पहुंच गई।
नतीजा
शाहरुख खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि अब एक सफल बिज़नेसमैन और निवेशक भी बन गए हैं। उनकी यह उपलब्धि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व का विषय है।

Pingback: Bigg Boss 19 से बाहर होने पर टूटा Awez Darbar का दिल परिवार पर 2 करोड़ देने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी - Dainik Diary - Authentic Hindi
Pingback: अनुषा दांडेकर के धोखा आरोप पर करण कुंद्रा का पलटवार क्रूर एलीट महिलाएं कुछ भी कह सकती हैं - Dainik Diary - Auth
Pingback: टेलर स्विफ्ट के नए एल्बम The Life Of A Showgirl से स्पॉटिफाई क्रैश स्विफ्टीज़ में मचा हंगामा - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: ट्विंकल खन्ना का खुलासा क्यों लोगों ने सोचा वह ऋषि कपूर की नाजायज़ बेटी हैं - Dainik Diary - Authentic Hindi News