Entertainment
करण जौहर ने बताया आदर पूनावाला को 50% हिस्सेदारी बेचने का कारण बोले अब हर फिल्म में देखना होगा मुनाफा
धर्मा प्रोडक्शंस में 1000 करोड़ रुपये के सौदे के बाद करण जौहर ने कहा “होमबाउंड जैसी फिल्म शायद अब दोबारा न बना पाऊं”
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर ने पहली बार खुलकर बताया है कि उन्होंने आखिर क्यों अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस की 50% हिस्सेदारी आदर पूनावाला को बेचने का फैसला किया।
साल 2024 में इस खबर ने सभी को चौंका दिया था जब करण जौहर ने 1000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत धर्मा प्रोडक्शंस की आधी हिस्सेदारी आदर पूनावाला की कंपनी Serene Productions को बेच दी। अब बाकी 50% हिस्सेदारी करण जौहर और कंपनी के सीईओ अपूरवा मेहता के पास है।

क्यों लिया ये फैसला?
एक पॉडकास्ट Game Changers में करण ने कहा कि आदर और उनकी पत्नी नताशा उनके करीबी दोस्त हैं। एक दिन आदर ने कॉल करके कहा कि वे इस बिज़नेस में आना चाहते हैं। शुरुआत में करण ने मना किया, लेकिन बाद में अपूरवा मेहता ने भी इस कदम का समर्थन किया।
करण बोले, “हमने कोई क्रिएटिव कंट्रोल नहीं खोया है। फर्क बस इतना है कि जब पार्टनर होता है तो आप ज्यादा अकाउंटेबल हो जाते हैं। हमें इस निवेश से कंपनी का विस्तार करने का मौका मिला – हमने तुरंत एक डिस्ट्रीब्यूशन आर्म खोली और अब म्यूज़िक सेक्टर में भी कुछ बड़ा करने की योजना है। आदर बहुत शार्प और बिज़नेस माइंडेड इंसान हैं।”
“Homebound जैसी फिल्म शायद अब न बन पाऊं”
करण जौहर ने आगे कहा कि अब हर प्रोजेक्ट में मुनाफे का पहलू सोचना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा,
“अब जो भी निर्णय होगा, वो प्रॉफिटेबिलिटी के साथ होगा। मैंने हाल ही में ‘होमबाउंड’ बनाई जो क्रिटिकली सराही गई है, लेकिन उसका ऑडियंस सीमित है। भविष्य में ऐसे फैसले शायद न ले पाऊं। दुख तो होगा, लेकिन मुनाफा दिखाना जरूरी है।”

धर्मा प्रोडक्शंस की पहचान
धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना 1976 में यश जौहर ने की थी। बाद में इसे करण जौहर ने नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। धर्मा की फिल्मों ने बॉलीवुड को कई बड़े हिट्स दिए हैं – कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी ग़म, स्टूडेंट ऑफ द ईयर और राज़ी जैसी फिल्में उसी की झोली में हैं।
हाल ही में धर्मा प्रोडक्शंस ने Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari बनाई है, जिसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारे नजर आएंगे।
करण जौहर का मानना है कि आदर पूनावाला जैसे पार्टनर के साथ जुड़कर धर्मा अब सिर्फ क्रिएटिव नहीं बल्कि बिज़नेस की मजबूती पर भी फोकस करेगा। हालांकि इस बदलाव से उनकी फिल्म चयन की आज़ादी पर फर्क पड़ा है।
