Connect with us

Sports

ईडन गार्डन्स में Jasprit Bumrah तूफ़ान बरसा, अफ्रीका सस्ते में ढेर – क्या 2025 का ये सबसे खतरनाक स्पेल?

जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट झटके, डेल स्टेन के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को रौंद डाला।

Published

on

जसप्रीत बुमराह का 5 विकेट वाला तूफ़ानी स्पेल, अफ्रीका पहली पारी में ढेर | Dainik Diary
ईडन गार्डन्स में बुमराह का खौफ—14 ओवर में 5 विकेट, 2025 का सबसे घातक स्पेल।

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में शुक्रवार की सुबह जैसे ही गेंद भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के हाथों में आई, पूरा माहौल बदल गया। हवा में नमी थी, पिच पर हल्की घास और बुमराह के चेहरे पर वही पुराना फोकस—और कुछ ही ओवरों में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 पर सिमट गई।

बुमराह ने ऐसा खतरनाक प्रदर्शन किया कि अनुभवी फैंस को भी महान दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन की 2008 अहमदाबाद टेस्ट वाली याद आ गई, जब उन्होंने पहले दिन ही 5 विकेट झटके थे।

बुमराह का ‘मास्टरक्लास’ स्पेल – 14 ओवर, 27 रन, 5 विकेट

भारतीय कप्तान द्वारा मिली नई गेंद को बुमराह ने हथियार की तरह इस्तेमाल किया। टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाले अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा खुद हैरान दिखे, क्योंकि शुरुआत में उनकी टीम अच्छी साझेदारी बनाती दिख रही थी।

और भी पढ़ें : Kuldeep Yadav ने BCCI से मांगी शादी की छुट्टी! SA टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम मैनेजमेंट दुविधा में

रिकेल्टन का स्टंप उखाड़ने वाली ‘ड्रीम डिलीवरी’

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन और एडेन मार्कराम 57 रन की मज़बूत साझेदारी कर चुके थे, तभी बुमराह ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे समझना लगभग नामुमकिन था—थोड़ा सा एंगल, हल्का सा आउटस्विंग और ऑफ स्टंप उड़ते हुए!

दर्शक उछल पड़े—“बुमराह है भाई!”

इसके बाद मार्कराम को उन्होंने एक ‘सप्राइज़ बाउंसर’ से आउट किया, जो अच्छे लेंथ से अचानक ऊपर उठा और स्लिप में कैच बन गया।

जसप्रीत बुमराह का 5 विकेट वाला तूफ़ानी स्पेल, अफ्रीका पहली पारी में ढेर | Dainik Diary


दूसरे सत्र में अफ्रीका की हालत और खराब

दूसरे सत्र में बुमराह ने टोनी डी ज़ोरज़ी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद टेलेंडर्स पर उन्होंने वैसा ही कहर बरपाया जैसे वह अक्सर विदेशी दौरों में करते हैं।

साइमन हरमर के स्टंप उखाड़े और केशव महाराज को एलबीडब्ल्यू कर पूरी टीम को 159 पर रोक दिया।

रिकॉर्ड बुक में फिर बुमराह का नाम चमका

इस स्पेल के साथ बुमराह ने:
2025 में तीसरी बार 5 विकेट झटके
भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वालों की लिस्ट में भगवत चंद्रशेखर की बराबरी की
डेल स्टेन के 2008 वाले रिकॉर्ड को मैच किया

भावना यही रही—“ये बुमराह है, जब चलने पर आता है तो दुनिया की कोई भी टीम टिक नहीं पाती।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *