Entertainment
Bigg Boss 19 में सलमान खान की वापसी मृदुल तिवारी को सुनाई खरी खोटी प्लस वन की कैटेगरी में डाल दिया
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने मृदुल तिवारी की गेम पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह हमेशा किसी की छत्रछाया में रहते हैं और दर्शकों को दिख नहीं रहे।
रिएलिटी शो Bigg Boss 19 में इस हफ्ते वीकेंड का वार बेहद खास रहा क्योंकि लंबे इंतजार के बाद शो के होस्ट सलमान खान ने वापसी की। पिछले हफ्ते सलमान शूटिंग की वजह से शो में नहीं आ सके थे और उनकी जगह डायरेक्टर फराह खान ने घरवालों की क्लास लगाई थी। लेकिन इस हफ्ते सलमान ने आते ही प्रतियोगी मृदुल तिवारी को जमकर फटकार लगाई।
और भी पढ़ें Bigg Boss 19 में सलमान खान का गुस्सा फूटा गौरव खन्ना पर ओवररेटेड कहकर लगाई फटकार
सलमान का सख्त संदेश
शो के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए टीज़र में सलमान ने मृदुल से कहा –
“आप हमेशा किसी के छत्रछाया में चल रहे हो। आप प्लस वन की कैटेगरी में आ रहे हो। कितने फॉलोअर्स हैं आपके?”
मृदुल ने जवाब दिया कि उनके 35 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस पर सलमान ने दो टूक कहा –
“आपको लगता है कि चाहे आप कुछ करो या ना करो, आपके फॉलोअर्स आपको वोट कर ही देंगे। ऐसा नहीं होने वाला। जब आप नजर ही नहीं आ रहे तो वक्त आने पर आपके फॉलोअर्स भी हाथ खड़े कर देंगे।”
देखें वीडियो
घरवालों की सरकार थीम
इस सीजन की थीम “घरवालों की सरकार” है, जिसके तहत घर को बिग बॉस नहीं बल्कि घरवालों के फैसले चलाते हैं। यह नया ट्विस्ट दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प साबित हो रहा है।
नॉमिनेशन और मुकाबला
इस हफ्ते एलिमिनेशन की रेस में अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासामा और प्रनीत मोरे जैसे कंटेस्टेंट शामिल हैं। इन नामों ने शो के फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है कि आखिर कौन घर से बाहर जाएगा।
सलमान का प्रभाव
सलमान खान की सीधी और बेबाक बातें हमेशा से वीकेंड का वार एपिसोड का मुख्य आकर्षण रही हैं। इस बार भी उनकी वापसी ने शो में नया जोश भर दिया है। अब देखना यह होगा कि सलमान की फटकार के बाद मृदुल अपनी रणनीति बदलते हैं या फिर वही पुराने पैटर्न पर चलते रहते हैं।

Pingback: प्रियदर्शन ने खुलासा किया, "परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच कभी कोई समस्या नहीं थी" - Dainik Diary - Authentic Hind