Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 का पहला डबल शॉक नागमा मिराजकर और नतालिया जानोसेक घर से बाहर

Bigg Boss 19 में पहला डबल एलिमिनेशन हुआ सोशल मीडिया स्टार नागमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसेक का सफर हुआ खत्म

Published

on

Bigg Boss 19 डबल एविक्शन नागमा मिराजकर और नतालिया जानोसेक हुईं बाहर
Bigg Boss 19 में पहला डबल एविक्शन नागमा मिराजकर और नतालिया जानोसेक हुईं घर से बाहर

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 अपने ट्विस्ट और ड्रामे के लिए जाना जाता है। इस बार भी दर्शकों को हफ्तों से इंतजार था कि आखिर कौन होगा पहला घर से बेघर। लेकिन वीकेंड का वार दर्शकों के लिए डबल शॉक लेकर आया।

और भी पढ़ें : IND vs PAK मैच में क्यों नहीं हुआ हैंडशेक गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने बताया बड़ा कारण

शनिवार को शो से बाहर हुईं दो चर्चित कंटेस्टेंट्स – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नागमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसेक। यह डबल एविक्शन देख फैंस सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

मेकर्स का ऐलान

शो के मेकर्स ने सबसे पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नतालिया के सफर को अलविदा कहा। उन्होंने लिखा – “इस सीजन का पहला एविक्शन! नतालिया जानोसेक का सफर हुआ खत्म। आपको कैसी लगी उनकी जर्नी?”
इसके बाद नागमा की तस्वीर साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा – “आज का डबल एलिमिनेशन हुआ शॉकिंग!! नागमा मिराजकर इस हफ्ते घर से बेघर।”

फराह खान बनीं मेहमान होस्ट

इस हफ्ते सलमान खान शूटिंग के कारण व्यस्त थे, इसलिए फराह खान ने गेस्ट होस्ट के तौर पर मंच संभाला। फराह अपने सख्त अंदाज के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने किसी को नहीं बख्शा।

Bigg Boss 19 डबल एविक्शन नागमा मिराजकर और नतालिया जानोसेक हुईं बाहर


उन्होंने सबसे पहले कुनिका सदानंद को उनके “कंट्रोल फ्रीक” व्यवहार पर फटकार लगाई। कुनिका ने हाल ही में घरवालों को खाने की प्लेट साफ करने और ठीक से भोजन करने के लिए डांटा था।

इसके बाद फराह ने कुनिका को फिर घेरा, जब उन्होंने तान्या मित्तल की परवरिश पर टिप्पणी की। फराह ने साफ कहा कि किसी को भी किसी की पैरेंटिंग पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।

बेसिर अली पर भी बरसी फराह

फराह खान ने बसीर अली को भी लताड़ा। उन्होंने कहा कि “बाकी कंटेस्टेंट्स मेरी लेवल के नहीं हैं” जैसी बातें करना शो की स्पिरिट के खिलाफ है। फराह ने कहा कि हर कंटेस्टेंट यहां अपनी पहचान बनाने आया है और सबको बराबर सम्मान मिलना चाहिए।

सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा

डबल एविक्शन के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #Nagma और #Natalia ट्रेंड करने लगे। कुछ फैंस का मानना है कि नतालिया को अभी और मौके मिलने चाहिए थे, वहीं नागमा के सपोर्टर्स को भी यह फैसला हजम नहीं हो रहा।

आगे क्या?

पहले ही तीन हफ्तों में इतना बड़ा ट्विस्ट देखने के बाद फैंस अब सोच रहे हैं कि आने वाले समय में और क्या नए धमाके होने वाले हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी Bigg Boss दर्शकों को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Bigg Boss 19 में किचन बना जंग का मैदान Kunickaa Sadanand और Amaal Mallik की जोरदार बहस - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *