Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 में हुआ बड़ा झटका एल्विश यादव ने कहा Awez Darbar की एविक्शन है पूरी तरह नाइंसाफी

वीकेंड का वार एपिसोड में Awez Darbar का अचानक शो से बाहर होना फैंस और सेलिब्रिटीज़ दोनों को खला, एल्विश यादव बोले – “उसे और वक्त मिलना चाहिए था।”

Published

on

Bigg Boss 19 एल्विश यादव ने गौहर खान की सलाह के बाद Awez Darbar की एविक्शन को बताया नाइंसाफ़ी
Bigg Boss 19 में Awez Darbar की एविक्शन पर बोले एल्विश यादव – "ये बेहद नाइंसाफी है"

रियलिटी शो Bigg Boss 19 हर हफ्ते नए ट्विस्ट और ड्रामे के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। ताज़ा वीकेंड का वार एपिसोड में हुए एविक्शन ने फैन्स को चौंका दिया। मशहूर कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर Awez Darbar को शो से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

और भी पढ़ें : रणबीर कपूर का बड़ा ऐलान 2027 से शुरू होगी ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग

इस एविक्शन को लेकर Elvish Yadav, जिन्होंने Bigg Boss OTT 2 जीता था, ने इसे “अनफेयर” बताया। एल्विश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा,
“अभी सुना कि Awez शो से बाहर हो गया है और ये मुझे बेहद गलत लगा। अभी तो उन्होंने Gauahar को बुलाया था ताकि वो उसे गेम समझा सके। फिर अचानक एविक्ट क्यों कर दिया? ये बिलकुल भी सही नहीं है।”

Gauahar Khan की सलाह के बाद भी एविक्शन

बता दें कि Gauahar Khan, जो Awez की भाभी भी हैं, वीकेंड का वार में स्पेशल गेस्ट बनकर आई थीं। उन्होंने Awez को स्ट्रेटेजी पर सलाह दी थी और उसे ज्यादा बोलने और खुद को प्रूव करने की नसीहत दी थी। फैन्स को उम्मीद थी कि Gauahar की गाइडेंस के बाद Awez का गेम बेहतर होगा, लेकिन ठीक उसके बाद ही उनका शो से बाहर होना दर्शकों को खटक गया।

Bigg Boss 19 एल्विश यादव ने गौहर खान की सलाह के बाद Awez Darbar की एविक्शन को बताया नाइंसाफ़ी


फैंस का रिएक्शन

एल्विश की तरह ही सोशल मीडिया पर कई फैन्स ने भी Awez की एविक्शन को गलत ठहराया। कुछ का कहना था कि उन्हें गेम में और मौका मिलना चाहिए था, वहीं कुछ ने यह भी माना कि Awez का गेम कमजोर था। लेकिन ज्यादातर दर्शकों ने एल्विश की राय से सहमति जताई और इसे अनफेयर एविक्शन बताया।

इंडस्ट्री से भी मिली सपोर्ट

मनोरंजन इंडस्ट्री के कई चेहरों ने भी Awez के अचानक बाहर होने पर सवाल उठाए। कई लोगों ने कहा कि Bigg Boss 19 में इस बार स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स के बीच अचानक एविक्शन शो की इमेज पर सवाल खड़े कर सकता है।

आगे का सफर

अब देखने वाली बात यह होगी कि Awez शो से बाहर होने के बाद अपनी इस जर्नी पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वह फिर से किसी वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए गेम में लौट सकते हैं। फिलहाल, एविक्शन ने शो को और भी ज्यादा चर्चा का विषय बना दिया है।

Continue Reading
2 Comments