इन 5 भारतीय बल्लेबाज़ों ने टेस्ट में छक्कों की झड़ी लगा दी!

Ravindra Jadeja

ऑलराउंडर जडेजा ने गेंद से ही नहीं, बल्ले से भी कमाल किया। निचले क्रम में आकर 72 छक्के जड़ देना उनकी आक्रामक शैली को दर्शाता है।

MS Dhoni

कैप्टन कूल ने टेस्ट क्रिकेट में भी ताकत का दम दिखाया। 90 मैचों में 78 छक्के मारना बताता है कि धोनी बल्ले से कितने भरोसेमंद थे।

Rishabh Pant

Rishabh Pant

आक्रामकता का दूसरा नाम हैं ऋषभ पंत। सिर्फ 46 टेस्ट में 88 छक्के मारकर उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की भूमिका को नए मायनों में गढ़ा।

Rohit Sharma

‘हिटमैन’ ने टेस्ट क्रिकेट में भी छक्कों की बारिश की। 57 मैचों में 88 छक्के जड़कर दिखा दिया कि लाल गेंद पर भी उनका राज है।

Virender Sehwag

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे विस्फोटक ओपनर। सहवाग ने 91 छक्के सिर्फ 104 मैचों में जड़े। हर गेंद को सीमा पार भेजने की नीयत ही उनकी ताकत थी।