दूधारू पशुओं के स्वास्थ्य और दूध उत्पादन के लिए पानी सबसे अहम है। जानिए कब और कितना पानी देना चाहिए।

पानी का महत्व

----------------------------------------

पशुओं के शरीर में पाचन और दूध बनने की प्रक्रिया पानी पर निर्भर है।

----------------------------------------

Dainik Diary

कब पिलाएँ

----------------------------------------

दूधारू पशुओं को दिन में 3-4 बार स्वच्छ पानी पिलाना चाहिए।

----------------------------------------

Dainik Diary

कितनी मात्रा

----------------------------------------

एक गाय को रोज़ाना लगभग 50-60 लीटर पानी की ज़रूरत होती है।

----------------------------------------

Dainik Diary

साफ पानी

----------------------------------------

गंदा पानी पिलाने से बीमारियाँ फैल सकती हैं, हमेशा साफ पानी दें।

----------------------------------------

Dainik Diary

दूध उत्पादन

----------------------------------------

पर्याप्त पानी मिलने पर पशु अधिक दूध देते हैं और स्वस्थ रहते हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary