सांपों के 5 फैक्ट्स जो आपको दंग कर देंगे

कान नहीं होते

----------------------------------------

सांपों के बाहरी कान नहीं होते, वे ज़मीन में होने वाली कंपन से सुनते हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

हर साल बदलते हैं चमड़ी

----------------------------------------

सांप हर कुछ हफ्तों में अपनी पुरानी त्वचा को उतारकर नई त्वचा लाते हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

बिना पलकों के

----------------------------------------

सांपों की आंखों में पलकें नहीं होतीं, उनकी आंखें हमेशा खुली रहती हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

दो हिस्सों में जबड़ा

----------------------------------------

सांप का निचला जबड़ा दो भागों में बंटा होता है, जिससे वे बड़ा शिकार निगल सकते हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

ज़हर नहीं, सभी में

----------------------------------------

दुनिया में 3000 से ज्यादा प्रजातियां हैं, जिनमें से सिर्फ 600 ही जहरीली होती हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary