राहुल गांधी के 5 राज़ जो शायद ही आप जानते हों!

राजनीतिक विरासत

----------------------------------------

राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बेटे हैं, और इंदिरा गांधी के पोते हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

विदेश में पढ़ाई

----------------------------------------

उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, रोलिन्स कॉलेज (फ्लोरिडा) और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (यूके) में पढ़ाई की है।

----------------------------------------

Dainik Diary

गुप्त पहचान

----------------------------------------

सुरक्षा कारणों से उन्होंने एक समय पर ‘राउल विंची’ नाम से पढ़ाई की थी।

----------------------------------------

Dainik Diary

खेलों के शौक़ीन

----------------------------------------

राहुल गांधी aikido (जापानी मार्शल आर्ट) में प्रशिक्षित हैं और साइक्लिंग व स्कूबा डाइविंग का शौक रखते हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

भारत जोड़ो यात्रा

----------------------------------------

2022–23 में उन्होंने हज़ारों किलोमीटर पैदल चलकर भारत के लोगों से जुड़ने का प्रयास किया।

----------------------------------------

Dainik Diary