राखी की थाली में जरूर होनी चाहिए ये 5 चीजें

रक्षा बंधन

----------------------------------------

बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

थाली का महत्व

----------------------------------------

रक्षा बंधन के लिए खास थाली तैयार होती है, जिसमें कुछ जरूरी चीजें होती हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

कुमकुम रोली

----------------------------------------

राखी बांधने से पहले भाई के मस्तक पर कुमकुम या रोली का तिलक करें।

----------------------------------------

Dainik Diary

अक्षत चावल

----------------------------------------

पूजा में अक्षत यानी कच्चे चावल शुभता का प्रतीक माने जाते हैं।

----------------------------------------

Dainik Diary

पवित्र राखी

----------------------------------------

थाली में वह राखी जरूर हो जो भाई की कलाई पर बांधी जाएगी।

----------------------------------------

Dainik Diary

घी का दीपक

----------------------------------------

आरती के लिए थाली में देशी घी का दीपक रखना जरूरी है।

----------------------------------------

Dainik Diary

मिठाई का स्वाद

----------------------------------------

राखी बांधने के बाद भाई को मिठाई खिलाना शुभ और मधुर संबंधों का प्रतीक है।

----------------------------------------

Dainik Diary